कोरोना जागरूकता के लिए निकाली गधे की शोभायात्रा

Nov 18, 2020 - 22:00
 0
कोरोना जागरूकता के लिए निकाली गधे की शोभायात्रा

भीलवाड़ा,राजस्थान / राजकुमार गोयल
जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत  स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो द्वारा जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अनूठा आयोजन कर शहर मे गधे की शोभायात्रा निकाली गई।  संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते हुए  बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए  बाजारो मे आमजन की आवाजाही बढी है और आमजन द्वारा बिना मास्क पहनकर सार्वजनिक स्थलो पर  घूमने और सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना नही करने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढा है और इस लापरवाही का नुकसान पूरे शहर को उठाना पड सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए जन जागरूकता बढाने के दृष्टिकोण से ढोल नगाडो के साथ गधे की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमे गधे के माध्यम से मै मास्क नही पहनता क्यों कि मै गधा हूँ" का संदेश उन सभी लापरवाह लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया जो कोरोना को हल्के मे लेते हुए जानबूझकर प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना नही कर रहे है । 
 शोभायात्रा का आरंभ कृषि उपज मंडी चौराहे से किया गया जहाँ से कृषि उपज मंडी के अंदर होते हुए जेल चौराहे , अजमेर चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी, कलैक्ट्री,  स्टेशन चौराहा,   गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना कैन्द्र, महाराणा टाकीज  होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर लगभग 4 किलोमीटर दूरी तय कर निकाली गई इस शोभायात्रा का समापन नगर परिषद मे किया गया जिसमे शोभायात्रा के दौरान कोरोना जनजागरूकता के नारे लगाने, तख्तियाॅ द्वारा कोरोना जागरूकता के संदेश प्रसारित करने , सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना की अपील करने के साथ साथ जरूरतमंद लोगो को मास्क वितरित करने एवं उनका लगातार उपयोग करने का संकल्प भी दिलाया गया । आयोजन मे सुमंगल सेवा संस्थान सदस्य दिनेश सेन, रामचन्द्र मूंदडा, स्काऊट व गाईड स्थानीय संघ भीलवाड़ा सचीव प्रेम शंकर जोशी,  एन सी सी  जाॅन कमेटी सदस्य एवं व्याख्याता विजय कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार लाल चंद लोट, प्रह्लाद आदीवाल, प्रह्लाद मल्होत्रा, शंकर गौरण,  नरेन्द्र लोट, एन सी सी छात्रा जानकी सेन एवं अंजली शर्मा , पप्पू जाट, जगदीश कुशवाहा, विशाल एवं साक्षी रावत सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम की आमजन द्वारा अति सराहना की गई।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................