दानदाताओं का किया सम्मान
बयाना भरतपुर
बयाना 28 जून। कस्बे के राजकीय अस्पताल में विभिन्न विकास कार्य करवाने वाले दानदाताओं का रविवार को उनके निवास पर पहुंचकर अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया। इस दौरान कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल में करीब 7 लाख रूप्ए से सोनोग्राफी मशीन व 35 लाख रूप्ए की लागत से सेमी आईसीयू वार्ड स्थापित कराने वाले कल्याणम् फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती कमलेश अग्रवाल व उनके पुत्र विनय अग्रवाल का शाॅल ओढाकर माला एवं अग्रसेन दुपट्टे पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान संगठन की ओर से हितेश गोयल, राजेशगोयल, अमित मंगल, प्रदीप आर्य, सौरभ गर्ग, कृष्ण कुमार व महिला ईकाई की अलका बंसल, बबीता जैन, कृष्णा अग्रवाल, आदि भी मौजूद रहे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट