72 वें वन महोत्सव पर घर-घर औषधिय पौधा वितरण योजना का किया शुभारंभ
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार ) बारी घाटा नर्सरी सिरोही में जिला प्रशासन ने 72 वें वन महोत्सव के दिन घर-घर औषधिय योजना का शुभारम्भ किया । डीएफओ सिरोही विजय शंकर पांडे ने बताया कि समारोह में सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा, एडीएम कालूराम ,उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार, पशुपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ विनोद कालरा ,तहसीलदार निरजा कुमारी, रैन्जर चुन्नीलाल पुरोहित तथा पर्यावरण प्रेमी गोपाल सिंह राव का आथित्य रहा । कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की योजना स्वस्थ राजस्थान- हरित राजस्थान योजना पर डीएफओ सिरोही विजय शंकर पांडे ने प्रकाश डाला ।पर्यावरण विद् गोपालसिंह राव ने औषधिय पौधों की महत्ता बताई । राजस्थान सरकार 5 साल में 210 करोड के खर्च से 30 करोड़ से ज्यादा औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण करेगी । इसमें प्रदेश के एक करोड़ 26 लाख परिवारों को 5 वर्ष में 3 बार 8-8औषधीय पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे ।नीम गिलोय ,अश्वगंधा ,कालमेघ, तुलसी के औषधीय पौधे घर-घर लगाए जाएंगे ।योजना के तहत 5 वर्ष में लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण होगा । निशुल्क पौधों का वितरण जिला प्रशासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के सदस्य सचिव विकास अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा । समारोह को सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा, एडीएम कालूराम, तहसीलदार निरजा कुमारी ने संबोधित किया ।समारोह के बाद अतिथियों ने बारीघाटा नर्सरी में औषधिय पौधे लगाये ।