अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग 31 अगस्त से 1 अगस्त साय तक हरणी महादेव स्थित पूर्बिया भवन में अभ्यास वर्ग चला। इस दौरान वर्ग में कोटा, अजमेर ,चित्तौड़गढ़, बारा, उदयपुर, भीलवाड़ा विभाग के 150 पदाधिकारियों नगर ,जिला, विभाग प्रान्त ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के संगठन मंत्री रोहित भाई ,क्षेत्रीय महामंत्री चंद्र सिंह जैन, राष्ट्रीय बजरंग दल क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रजापति, प्रांत महामंत्री युधिष्ठिर हाडा,प्रान्त मंत्री विनीत द्विवेदी, संगठन मंत्री दयाल प्रजापति, भारत गैंगट श्री राम दरबार भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर वर्ग का उद्घाटन किया।मंचासीन अतिथियों का स्वागत गोपाल तेली, राजेन्द्र शर्मा,कमल राजपुरोहित पूरण तेली, जगदीश शर्मा ,राजू वैष्णव, ठाकुर दत्त शर्मा,सूरज सेन,योगेश व्यास ने अतिथियों का पगड़ी, भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अभ्यास वर्ग में पांच सत्र चले जिसमें संगठन के विस्तार, संगठन आगामी योजना की रूपरेखा बनाई गयी।
प्रांत मंत्री विनीत द्विवेदी ने बताया प्रांत में 13 अगस्त से 22 अगस्त तक अखंड भारत दिवस के कार्यक्रम 130 स्थानों पर नवरात्रि में कन्या पूजन , 70 स्थान पर दुर्गा सप्तशती पाठ, 20 स्थान पर और विजयदशमी के शस्त्र पूजन , त्रिशूल दीक्षा अखंड, भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। सितंबर माह में राष्ट्रीय बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत का अभ्यास वर्ग 24 से 27 सितंबर को लगाया जाएगा जिसमें 18 से लेकर 35 साल तक के युवा शिविर में भाग लेंगे। वर्ग में राष्ट्रीय मजदूर परिषद मुकेश शर्मा,प्यारे लाल खटीक,हीरा लाल खटवाल, दीपक बैरवा,ओजस्विनी की शिवानी भरावा,सुमन घावरी ने भाग लिया।समापन सत्र में प्रान्त महामंत्री युधिष्ठर हाड़ा ने भीलवाड़ा इंडिया हेल्थ लाइन जिला अध्यक्षत योगेश व्यास, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ठाकुर दत्त शर्मा महानगर मंत्री, राष्ट्रीय बजरंगडल नगर सहमंत्री बनाया गया।