तेज रफ्तार कार से दरोगा ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत
वाराणसी (उत्तरप्रदेश/शशि जायसवाल) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव के समीप हाईवे पर शाम लगभग 4:00 बजे भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ट्रक को टक्कर मारते हुए दो बाइक सवारों को रौंद दिया
हम आपको बता दे बाइक सवार पूर्व प्रधान सेवाराम उम्र 50 वर्ष निवासी सिकंदरा चौरी थाना जनपद भदोही अपने भतीजे प्रेमचंद उम्र 15 वर्ष के साथ अपने घर जा रहा था हादसे में दोनों की मौत हो गई
हम आपको बता दें ग्रामीणों का आरोप है की मिर्जामुराद थाने में तैनात एसआई विवेकानंद सिंह नशे में धुत था और तेज रफ्तार से आ रही कार ने ट्रक को टक्कर मारते हुए बाइक सवारों को रौंद दिया दरोगा की कार से शराब की कई बोतलें भी मिली है ग्रामीणों ने गाड़ी चला रहे दरोगा और सिपाही की जमकर पिटाई कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा व सिपाही दोनों को छुड़ाकर थाने भेज दिया आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया
लोगों ने आरोपी दरोगा को मौके पर बुलाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की मौके पर एडीएम रणविजय सिंह, सीओ बड़ागांव , एसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जाम खत्म कराने व शव को कब्जे में लेने का असफल प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी के चलते 3 घंटे तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी