खाली भूखण्ड में पड़ी दवाइयों पर ड्रग इंस्पेक्टर ने लिया संज्ञान सम्बंधित कंपनी को भेजा जाएगा लेटर
भीलवाड़ा (राजस्थान) कोरोना काल में जहां एक तरफ मेडिसिन की मारामारी चल रही है लोग मेडिसिन की कालाबाजारी करने से भी नही चूक रहे ऐसा ही मामला भीलवाड़ा के कोटा रिंग रोड़ पर एक खाली भूखंड पर देखने को मिला है जहां काफी मात्रा में दवाइयों का जखीरा मिला है जिसमे ना ही बेच संख्या ना पेकिंग डेट ओर ना एमआरपी मौजूद है और कई ऐसे स्टिकर रैपर्स है ceftraxone1 ग्राम इंजेक्शन जिसकी लंबी एक्सपायरी है काफी मात्रा में जले हुए मिले है , इंजेक्शन, आइवी व एंटीबायोटिक के भारी मात्रा में रैपर्स जले हुए मिले है ।।
भीलवाड़ा ड्रग्स इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा ने मीडिया को बताया कि इन दवाइयों का मामला अभी जानकारी में आया है मेडिकल की टीम मौका निरीक्षण करने के बाद ही पता लगाएगी की इतनी दवाइयां यहां कैसे पहुँची संबंधित दवा कंपनी को लेटर पहुँचाया जाएगा उनसे पूछा जाएगा कि इतनी मात्रा में यह दवाइयां खाली भूखण्ड में कैसे पहुँची उन्होंने यह भी बताया कि मेडिसिन कोई भी हो इसको इस तरह खाली भूखंडों में ओर सार्वजनिक जगहों पर नही फेंक सकता ।
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा