हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा के विरुद्ध विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन देकर की कठोर कार्यवाही की मांग
भीलवाड़ा (राजस्थान) शनिवार को कस्बे में माण्डल विद्यायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल जाट के समर्थन में कई संगठनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना को ज्ञापन देकर हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की !
ज्ञापन देने वालों में श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति माण्डल , नगर कॉंग्रेस कार्यकर्ता माण्डल , व्यापार मंडल माण्डल एवं ऑल इण्डिया राजीव गाँधी ब्रिगेड शाखा माण्डल , के कार्यकर्ता मौजूद थे ! इन संगठनों ने माँग करते हुए बताया कि विधायक जाट आम जनता के सुख - दुःख में खड़े रहने वाले जन नेता है ,
ऐसे राजनेता द्वारा एक लोकसेवक को उसके कर्तव्यों का अहसास कराने में कुछ भी गलत नहीं है अपितु तहसील दार स्वाति झा जैसे विवादास्पद लोकसेवक द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ किया गया व्यवहार निंदनीय है स्वाति झा के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।
वहीं गुलाबपुरा में भी तहसीलदार झा व विधायक जाट के बीच हुआ हॉट टाक विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है, वीकेंड लोक डाउन में एस डी एम कार्यालय में भी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई, ,जिसमे तहसील दार के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए आस पास के सेकड़ो ग्रामीण उमड़ पड़े,विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि तहसील दार झा के पति ने कार्यालय को मयख़ाना बनाया हुआ है जिसमे झा के पति शराब औऱ कबाब पार्टी करते नजर आ रहे हैं जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि गत दिनों ही माण्डल विधायक रामलाल जाट एवं हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा के मध्य एक जमीन की नकल को लेकर हॉट टॉक हो गई थी जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा