रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षकों और महिला सखियों की डीएसपी ने मीटिंग, समझाए कर्तव्य
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों और पुलिस चौकियों पर लगाए गए ग्राम रक्षक दल एवं महिला सखियों की डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने रामगढ़ थाने में मीटिंग मीटिंग ली ।
मीटिंग में डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि आपके क्षेत्र में कहीं भी कोई अपराध होता नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी सूचना पर तुरंत कार्यवाही करेगी आपके क्षेत्र में कहीं कोई अवैध शराब बिक्री हो रही हो या सट्टा चल रहा हो या ओ एल एक्स पर ठगी करने वाले कोई टटलू बाजों के बारे में जानकारी मिले या और किसी तरह के अपराधियों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना करें
इसी तरह महिला सखियों को उनके कर्तव्य के बारे में बताते हुए बताया कि महिलाओं पर होने वाले घरेलू अथवा घर से बाहर अत्याचार या उत्पीड़न में उत्पीड़ित महिला का सहयोग करें यदि अत्याचार करने वाला या उत्पीड़न करने वाला आपके समझाने से नहीं समझता है या कोई अभद्र व्यवहार करता है तो आप तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा सभी ग्राम रक्षकों और महिला सखियों को रामगढ़ थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर भी नोट कराए गए।
मीटिंग में मौजूद सभी ग्राम रक्षकों एवं महिला सखियों को उनकी पहचान के लिए बिल्ले दिए गए। जिसमें पुरुष ग्राम रक्षकों को डीएसपी ओम प्रकाश मीणा और थाना अधिकारी रामनिवास मीणा द्वारा मौके पर ही शर्ट पहले लगाए गए।