डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने ली नौगांवा थाने पर सीएलजी सदस्य,ग्राम रक्षक व पुलिस मित्रों की बैठक
नौगावां (रामगढ, अलवर, राजस्थान/ विपिन मेहंदीरत्ता) हिंदुओ का त्यौहार होली व मुस्लिमों का त्यौहार बारावफात नजदीक आ रहा है ।ऐसे में कस्बे में शान्ति व्यवस्था के मध्येनजर सीएलजी सदस्यों , पुलिस मित्रो व ग्राम रक्षकों की बैठक का आयोजन नौगांवा थाने में डी एस पी ओमप्रकाश मीणा की मौजूदगी में किया गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। तथा आने1 वाले त्योहारों पर कस्बे की शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने की मांग की। डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि दोनों पर्वों पर क्षेत्र की शान्ति वयवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया जावेगा ताकि कस्बे की शान्ति व्यवस्था बनी रहे।
नौगांवा थाना पुलिस के द्वारा 72 घण्टे में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने और चोरो को गिरफ्तार करने पर बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई। कस्बेवासियो की तरफ से डीएसपी ओमप्रकाश मीणा व नौगांवा थानाधिकारी मोहन सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में गोविंद पटेल,स्वतंत्रलता बंसल, अशोक जैन, तेजसिंह चौधरी, गुलशन पटेल,राजेश राठी, रितुराज गुर्जर, राजू सैनी, राजू सोनी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।