जमीनी विवाद का निपटारा कराने दातागंज के गांव समरेर पहुंचे डीएसपी
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) बदायूँ जिले के दातागंज पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा ने हल्का लेखपाल व राजस्व विभाग की टीम के साथ कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव समरेर में पहुँचकर चल रहे जमीनी विवाद का निपटारा कराया वही आप को बता दे कि मामला बदायूँ जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव समरेर का है जहाँ किशनलाल व अवधेश कुमार पुत्रगण राधेश्याम तथा मलखान व रामपाल पुत्रगण कोमिल के खिलाफ प्रथना पत्र दिया था किशनलाल का कहना था कि मलखान व रामपाल पुत्रगण हमारे पडेसी है वह हमारे जमीन पर घूरा / कूड़ा डालते है समय समय पर कहा सुनी होती रहती है। जिसके चलते दिन बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा व लेखपाल वीरभान व राजस्व विभाग की टीम के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर मौके पर पहुँचे उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर समस्याओं को सुना तथा गाटा संख्या 324/1 व 324/2 के आपसी खेत मेड़ का परीक्षण किया जिसमे खेत की मेड़ अपने जगह ठीक पायी गयी। परंतु मेड़ के मध्य में मलखान व रामपाल का घूरा/ कूड़ा किशनलाल व अवधेश कुमार की जगह पर पड़ा मौके पर पाया गया। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति से कूड़ा को हटवाते हुए सहमति समझौता करवाया गया। वही दोनों पक्षों ने अपनी सहमति से लिखित समझौता करते हुए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए समझौता पत्र प्रशासन को सौंपा।