नलों में पानी नहीं आने परेशान होकर महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर फोड़े मटके
भरतपुर,राजस्थान
डीग -13 अक्टूबर डीग कस्बे के गोवर्धन गेट के लोधा पाड़ा मोहल्ले की महिलाओं ने मोहल्ले में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय के समक्ष मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर मटके फोड़े। महिला का कहना था कि उनके मोहल्ले में नलों में पिछले कई माह से पानी नहीं आने के कारण उन्हें बूंद बूंद पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है तथा रोजाना टैंकरों से पानी खरीद कर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। उनका कहना था कि जब कस्बे के सभी क्षेत्रों पर नलों में पानी आ रहा है तो उनके साथ क्यों सौतेला प्यार किया जा रहा है। महिलाओं का आरोप था कि वे इस संबंध में पूर्व में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुकी है पर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पानी की समस्या को लेकर महिलाएं सिर पर खाली मटके लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंची और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर मटके फोड़ कर विरोध जताया।
- पदम चंद जैन की रिपोर्ट