सीवरलाईन के अभाव में स्टेशन रोड पर लोगों का निकलना हुआ दुश्वार, धर्म प्रेमियों ने गंदे पानी की वजह से मंदिर जाना किया बन्द
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे को राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में नगर पालिका घोषित करने के सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकार छीन नगरपालिका की सफाई व्यवस्था के लिए लाखों रुपए का बजट जारी कर दिया।और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पद पर पर किसनगढ बास के अधिशासी अधिकारी को रामगढ़ नगर पालिका का अतिरिक्त कार्यभार सौंप नगर पालिका को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए उसके बाद रामगढ़ तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को रामगढ़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा है।
लेकिन स्टेशन रोड से स्टेशन जाने वाले यात्रियों और इसी मार्ग पर भूड वाले हनुमान मंदिर पर दर्शन करने जाने वाले धर्म प्रेमियों का बरसातों के दिनों में निकलना दुश्वार हो जाता है। कस्बे से निकलने वाला बरसात और गंदा पानी बस स्टैंड के समीप से बने नाले के माध्यम से इसी रोड पर आकर खड़ा हो जाता है जिससे पैदल यात्री और धर्म प्रेमियों का निकलना दुश्वार हो जाता है। इस बारे में पूर्व में भी अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच शकुंतला सैनी विकास अधिकारी एसडीएम को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराते हुए समस्या समाधान की मांग की लेकिन आज तक भी स्थाई समाधान के लिए किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर खड़े गंदे पानी की समस्या को लेकर आज से लगभग तीन-चार माह पूर्व रामगढ़ न्यायालय मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीना और एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा भी निरीक्षण किया गया। मजिस्ट्रेट सरवन कुमार कुमार मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को इस रोड पर खड़े गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए थे ।
गत वर्ष इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों की मांग पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा भी इस रोड का मौका देख प्रशासनिक अधिकारियों से समस्या समाधान के बारे में कहा गया था। इससे आक्रोशित हो आज ग्रामीणों द्वारा इस मार्ग पर आने वाले कस्बे के गंदे पानी और बरसात के पानी को नाले में मलवा डाल अवरुद्ध कर दिया गया।