सोड़ावास व्यापार मंडल और कंजर बस्ती के लोगों में तनाव
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) सोडावास कस्बे के व्यापार मंडल व ग्रामीणों की एक बैठक का बुधवार को अटल सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत सोड़ावास के सरपंच प्रतिनिधि सरजीत चौधरी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बाबूलाल चौधरी सहित व्यापार मंडल के लोग, ए़ंव आस -पास के गांवों के लोग भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बीती रात्रि को सोड़ावास कस्बे की एक दुकान में चोरी हो गई थी। जिसको लेकर स्थानीय कंजर बस्ती के कुछ लोगों की व्यापारियों से कहासुनी हो गईं थीं। तत्पश्चात व्यापार मंडल कंजर बस्ती के लोगों के खिलाफ लामबंद हो गया था। बुधवार देर सांय को करीब 7 बजे कंजर बस्ती के कुछ लोगों बाजार में दहशतगर्दी कर अशांति का माहौल कर दिया। अप्रतिम घटना के डर से व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। थोड़ी ही देर में सम्पूर्ण बाजार में कर्फ्यू जैसा हो गया। व्यापार मंडल के व्यापारियों ने थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा को घटना से अवगत कराया। कोई हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सुचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। और पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची।और शांति बनाए रखने में जुटी रही। थोड़ी ही देर में सोड़ावास पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने कंजर जाति के भीतर जाकर चार पांच लोगों को जो अशांति और उग्रवाद कर कर रहे थे। उनको पकड़कर मुंडावर थाने में ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि कस्बे में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही थी। सोड़ावास में घटना होने की जानकारी फैलने पर क्षेत्र के आस पास के गांव सोडावास ,छापुर झंझारपुर ,कोकावास, धौकल नगर के ग्रामीण रात्रि को मौके पर पहुंच गए। अब देखना यह है कि मामला कहां तक पहुंचता है। व्यापार मंडल व ग्रामीणों की मांग है कि आए दिन का यह मामला होता रहता है । जो लोग दोषी हैं उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि आगामी समय में इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जाए। उधर सोडावास व्यापार मंडल ने प्रशासन से अपनी दुकानें बंद करने के लिए बात रखी। जब तक व्यापारियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक व्यापारी अपनी दुकानों को नहीं खोलेंगे ।