सोडावास के दुकानदारो को दिया आश्वासन, निडर होकर खोले अपनी दुकानें दोषियों को मिलेगी सजा
सोडावास (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास कस्बे के व्यापार मंडल व ग्रामीणों की एक बैठक का गुरुवार को परशुराम चौक पर सोडावास सरपंच प्रतिनिधि सरजीत चौधरी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बाबूलाल चौधरी व शीशराम चौधरी भी मौजूद रहे एवं सोडावास के दुकानदार व आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी मौजूद रहे। बैठक में मुंडावर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकानें बंद नहीं करें एवं अपनी दुकानें आराम से खोलें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी व्यापारियों ने थाना प्रभारी शर्मा की बात को मान कर अपनी-अपनी दुकानें खोल ली। उल्लेखनीय है कि एक दुकान में चोरी हो गई थी जिसको लेकर कंजर जाति के कुछ लोग व्यापारियों से आमने सामने हो गए थे और आपस में कहासुनी हो गईं थी। जिसको लेकर ग्रामीणों व व्यापारीयो में रोष हो गया था। जिसके चलते पूरा बाजार बंद हो गया। मुंडावर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा मौके पर मय जाब्ते सहित पहुंचे और स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से निपटा लिया था। गुरुवार को सुबह थाना प्रभारी के आश्वासन पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली और भविष्य में इस तरह की घटना न होने की बात भी रखी ।