8 करोड़ की लागत से बनेगी हरनेर गढ़बसई से डुमेडा वाया झाँकडी अंगारी तक डामर सड़क
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र थानागाजी में 8 करोड़ से अधिक लागत से बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत हरनेर गढ़बसई से डुमेडा वाया झाँकडी अंगारी तक डामर सड़क का शिलान्यास शनिवार को दौसा सांसद श्रीमती जसकौर मीणा एवं थानागाजी विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया । शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए दौसा सांसद श्रीमती जसकौर मीणा ने कहा की इस सड़क से लगभग 5 ग्राम पंचायतों के लोगो को सीधा सीधा लाभ मिलेगा । राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनों मिलकर इस प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है इसका आमजन को लाभ मिलेगा
थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा की इस क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता आज पूरी हुई है । ग्रामीण क्षेत्र की यह सबसे महत्वपूर्ण सड़क थी जो अब बनेगी । इसके बनने से ग्रामीण परिवेश के सभी किसान भाईयो को भी लाभ मिलेगा । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने साँसद जसकौर मीणा से आग्रह किया की आप केन्द्र सरकार से जनता जल मिशन योजना के तहत पेयजल योजनाओ के आ रहे व्यावसायिक बिलों को सामान्य दर से लागू करवाये ताकि ग्राम पंचायतों पर अनावश्यक भार ना पड़े । व्यावसायिक बिल ग्राम पंचायतों में लगाये जाने की वजह से थानागाजी क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतों के बिल 30 लाख रुपये तक बकाया हो चुके है और आज उनके कनेक्शन काटे जा रहे है । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने सरिस्का में एलिवेटेड रोड़ बनवाने की मांग भी सांसद जसकौर मीणा से की और सांसद निधि से थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में छोटी छोटी डामर सड़को के निर्माण की मांग भी प्रमुखता से रखी । कार्यक्रम में नगरपालिका चैयरमैन चौथमल सैनी , सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव , सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा , सरपंच रामकिशन मीणा , उपचेयरमैन सावित्री राजेश शर्मा , सरपंच शोभा श्याम सिंह , सरपंच महेश चन्द सैनी , भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रवण जांगिड़ , पार्षद रोहिताश्व घांघल , सरपंच छोटेलाल मीणा , सरपंच दीपसिंह सहित आस पास के गाँवो के ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट