कुंडला गांव में विश्व आदिवासी दिवस पर मीणा लोक गीतों की दी प्रस्तुति
सकट (अलवर,राजस्थान) विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत कुंडला में सोमवार को कुंडला गांव के समस्त मीणा समाज के ग्रामीणों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव समारोह कार्यक्रम घाट कुंडला में आयोजित किया गया। सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुंडला गांव के गायक रिंकू मीणा धौलान के गायक हरि सिंह भेडोली के गायक कर्म सिंह बसवा के गायक अजीत बीधोता के गायक कल्लू मीणा ने ढांचा दंगल के माध्यम से मीणावाटी लोग गीतों की प्रस्तुति देने के साथ ही धार्मिक गीतों की भी प्रस्तुतियां दी। वही इन गीतों पर डांसर ललित बाई छमिया ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान मीणा समाज के लोगों ने पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण किया व समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए चर्चा की। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राकेश वीरपुर, वार्ड पंच हनुमान मीणा, वार्ड पंच श्री राम मीणा, जगदीश, रामेश्वर, रोशन लाल, कमलेश, हरकेश, रतनलाल, छुट्टन लाल, कैलाश मनोहर लाल मीणा सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
- संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट