बहरोड़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 3 साल की बच्ची के हत्यारे पिता-पुत्र को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) अलवर जिले के बहरोड़ थाना पुलिस ने 3 साल की बच्ची के हत्या के आरोप में पिता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह गिरफ्तारी 17 अगस्त को ग्राम का गदोज में पारिवारिक क्लेश हुए झगड़े के दौरान 3 साल की बच्ची को पिता द्वारा उठाकर जमीन में जोर से मारकर हत्या करना एवं हत्या कर शव को जलाने के मामले में की गई है।
पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को अल सुबह फोन से सूचना मिली की ग्राम गादोज़ में एक 3 साल की बच्ची को मारकर उसके परिजन द्वारा जलाया जा रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो नरेंद्र सिंह यादव के घर के सामने 50 -60 लोगों की भीड़ मिली उपस्थित भीड़ से घटना के बारे में जानकारी चाही तो सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की । गुप्त रूप से मालूमात करने पर जानकारी मिली कि प्रदीप कुमार द्वारा अपनी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया है । इस पर मौके पर मृतका की मां को रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी । पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में बताया कि मेरे पति व सास-ससुर तीनों घुंघट के बाद को लेकर मेरे साथ मारपीट करते हैं मेरी बच्चे को मेरे पति द्वारा मार दिया गया है और शव को जला दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह एवं नरेंद्र सिंह पुत्र हेतराम यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से यह फरार हो गए थे । कई गांव में दबिश दी गई जिन्हें गांव में एक बाजरे के खेतों से इन्हें घेराबंदी कर कर पकड़ा गया है।