बाघोली की ढाणी खानेडी के शिव मंदिर में हुआ जागरण और भंडारा
बाघोली (झुंझुणु,राजस्थान/ लक्ष्मण सैनी) सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में धूम रही। महिलाओं ने व्रत रखकर शिवलिंग जलाभिषेक किया। बाघोली की ढाणी खानेडी में भैरुजी मंदिर के पास शिव मंदिर में सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। रिटायर्ड फौजी नानूराम सैनी ने बताया कि शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक किया। महा आरती के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे में जोधपुरा ढहर,बाघोली ,रामनगर, राजीव पुरा आदि गांव से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार रात्रि को पावटा के राम भजन योगी के द्वारा एक से एक भजन पेश किए गए। शंकर भगवान के विवाह की कथा सुना कर श्रोताओं को मन मोहित किया। इस दौरान सरपंच जतन किशोर सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, कैलाश सिंह, बीरबल राम सैनी, रोहिताश सैनी, घासीराम, बनवारी लाल, मालाराम, गोपाल, किशन लाल, मादुराम, गोकुल चंद सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।