प्रशासन की दबंगई के चलते अदालत के स्टे आदेश को दिखाया ठेंगा
हिंदू धर्म का प्रतीक माना जाने वाला सेंड माता का अति प्राचीन है मंदिर
- भरतपुर जिले कामां कस्बे से जुडा है मामला :- खसरा नंबर 482 रकबा 2 बीघा 11 बिस्वा में मंदिर का कब्जा है आजादी से पूर्व का मंदिर का जमीन पर कब्जा लगातार चला रहा है अब तक राजस्व रिकॉर्ड में भी 2 बीघा 11 बिस्वा में बदस्तूर दिखाया गया है मंदिर का अब तक नाम दर्ज ।
- कामां के आला अधिकारी व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने पद के दुरुपयोग के कारण मंदिर की उक्त जमीन को गैर कानूनी तरीके से कर दिया है चंबल परियोजना के लिए आवंटन ।भूमि आवंटन के विरोध में कामांवासी एवं 33 पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम जरिये एसडीओ कामां को सौंपा था ज्ञापन।
- आला अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है कोई कार्रवाई क्या आला अधिकारी हैं किसी के दबाव में
- अधिकारियों के कार्रवाई नहीं करने से विवश होकर कामां कस्बे की जनता ने ली न्यायालय की शरण
- जनता की ओर से प्रतिनिधित्व दावा माननीय न्यायालय सिविल न्यायाधीश कामां की अदालत में एसडीओ कामां , अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कामां, चंबल परियोजना अधिशासी अभियंता व काम करने वाली कंपनी के विरुद्ध किया गया है दावा दावे पर सुनवाई कर माननीय न्यायालय ने मंदिर की विवादित जमीन पर छेड़छाड़ करने व किसी भी तरह का परिवर्तन करने से प्रतिवादीगण को किया था पाबंद
- माननीय न्यायालय ने मंदिर की विवादित जमीन पर किया मौका कमिश्नर नियुक्त, दिनांक17/07/2021 को मौका कमिश्नर पहुचे मौका देखने, प्रतिवादी गण की ओर से मौके पर मजदूर कर रहे थे नीम भराई का कार्य, मौके पर ही मिक्सर मशीन वॉटर टैंकर खड़ा हुआ था और मजदूर कर रहे थे मौके पर ही कार्य
- आसन पर विराजमान हिंदू धर्म की मूर्तियां को भी नहीं बख्शा तोड़ दी मूर्तियां, हिंदू धर्म की भावनाएं भी हुई है आहत, अधिकारी न्यायालय के आदेशों की सरेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां
- कस्बे में अधिकारियों को अपने पद का दुरुपयोग करने की बन गई है आदत, कामां कस्बे से जुड़ा हुआ है मामला, अधिवक्ता लेखराज लोधा ने दी जानकारी