खेतो में काम कर रही महिला और दो बालिकाओ पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत
महिला की हालत गंम्भीर, बयाना के अगावली गांव की घटना
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी) गांव अगावली में खेतो पर नराई का काम करने गई ननद भौजाई पर खेत में काम करते समय अचानक बरसात और तेज हवाओ के बीच कडकडाती आकाशीय बिजली गिर जाने से दोनो ननदो की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि घायल भौजाई की हालत गंम्भीर बनी हुई है जिसे उपचार के लिऐ भरतपुर के अस्पताल ले लाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी अगावली गांव पहुंचे। मृतक दोनो बालिका गांव अगावली निवासी काजल कुशवाह (14) पुत्री रामबाबू व कुसमा कुशवाह (17) पुत्री निर्भयसिहं है। जबकि घायल इनकी भौजाई सरोज कुशवाह( 35) पत्नी राधेश्याम बताई है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड गई। वहीं पूरे परिवार में कोहराम मच गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आई इन बालिकाओ को बयाना के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लेकर पीडित परिजनो को ढांढस बधाया। इधर उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में दोनो ही मृत बालिकाओ के शवो का पोस्टमार्टम व पंचनामा के बाद शव परिजनो को सौप दिये है।