सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते लोगो का पलायन शुरू, रोडवेज बस स्टैंड पर लगा यात्रियों का हुजूम
कोरोना गाइड की जमकर उड़ी धज्जियाँ
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना के लोक डाउन का डर लोगो के जेहन में इस कदर घर कर गया की लोगो को पिछले लोक डाउन की यादें जेहन में घर कर गई है, इसी के चलते लोग शहर से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं, जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 15 दिन के लोक डाउन लगाने की घोषणा के बाद ही लोगो का शहर से पलायन होना शुरू हो गया है
रविवार को भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर अपने अपने गांव जाने के लिए लोगो का हुजूम इस तरह उमड़ पड़ा की लोग कोरोना की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए बस पर चढ़ने के लिए यात्री इस कदर रेलम पेल दिखे की कोरोना रोडवेज बस स्टैंड से पलायन हो चुका है, इस भीड़ को देख कर तो यही प्रतीत हो रहा है,।
कहीं ये लापरवाही सरकार व आमजन के लिए मुसीबत नही बन जाये। इस दौरान रा रा प प नि के मुख्य प्रबंधक ने बताया की यात्रियों की सुविधा के अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है, यदि जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त बसे और लगाई जाएगी,यदि प्रशासन ने इस और ध्यान नही दिया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।