विधायक वाजिब अली के प्रयासों से नगर सामुदायिक केंद्र पर मरीजो को मिलने लगी पहले से अधिक सुविधाए
भरतपुर,राजस्थान / लोकेश खंडेलवाल
नगर:- विधायक वाजिब अली के प्रयासों से नगर सामुदायिक केंद्र अब उच्च प्रगती की और बढ़ता जा रहा है और नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग और आस पास दूर दराज के लोग भी विधायक वाजिब अली की तारीफ करने लगे है आप को बता विधायक वाजिब अली ने नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र में बाल शिशु रोग विशेषज्ञ और गायनाकोलॉजिस्ट महिला डॉक्टर और दंत विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों के लाने पर अब महिलाओं को पर नवजात शिशुओं को दिखाने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि पूर्व में महिला विशेषज्ञ डॉक्टर नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी खलने से लोगों को अपने बच्चों और महिलाओं को लेकर नगर क्षेत्र से बाहर अलवर और भरतपुर जयपुर जाना पड़ता था इन। सभी समस्याओं को देखते हुए विधायक वाजिब अली ने नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर बुलाकर नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रगति की ओर बढ़ा दिया है वही साथ साथ में अब नवजात शिशु बच्चों को ऑक्सीजन की कमी व पीलिया,इन्फ़ेक्सन , नामुनिया होने पर वहार नही लेजाना पड़ेगा कियोकि बाल रोग शिशु विशेषज्ञ डॉ शैलेश यादव और डॉक्टर मंजीत ने नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई नवजात बच्चो के लिए रेडियंट वारमर मशीन , एलईडी फोटोथेरापी मशीन चालू कर दी गई है