भीलवाड़ा में सुभाष नगर स्काउट्स ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
भीलवाड़ा,राजस्थान/ राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा (24 नवंबर) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में 1 नवंबर से चल रहे, कोरोना बचाव रथ के साथ आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट्स ने बैनर, नारे लिखी तख्तियां व डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से जोन 1 व 10 में लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने ,दो गज दूरी बनाए रखने व बार-बार हाथ धोने के प्रति जागरूक किया ।सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में चल रहे, कोरोना अवेयरनेस जन आंदोलन के तहत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा द्वारा संचालित कोरोना बचाव रथ 1 नवंबर से ही प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में व जोन में जाकर टेंप्लेट, स्टीकर, नारे लिखी तख्तियां व डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से तथा जोरदार नारे लगाते हुए जनसाधारण को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बता कर कोरोना बचाव की सरकारी गाइडलाइन का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने आज श्री गेस्ट हाउस चौराहे परअपनी कार से हाथ निकालकर स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किया ।।स्काउट पवन बावरी विशाल प्रजापत भेरु बावरी चेतन मेवाड़ा सूरज धोबी ने कोरोना बचाव रथ के साथआज अपनी सेवाएं दी।