कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते लघु कार्यक्रम कर मनाया जाएगा कृष्ण जन्माष्टमी का त्योंहार
पवित्र मननदीप द्वारा जन्माष्टमी पर दो दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन-गुरुदेव भास्कर
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम में जन्माष्टमी का त्योंहार इस बार लोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते बड़ा कार्यक्रम न करके लघु कार्यक्रम आयोजित करते हुए मनाया जाएगा। पवित्र मनन दीप के संस्थापक गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष हर बार की तरह जन्माष्टमी पर कोरोना की वजह से विशाल और बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
सीमित संख्या में भक्तों के साथ भूतेश्वर मंदिर में 29 व 30 को रात्रि 8:00 बजे से भजन कीर्तन झांकी नृत्य और श्री कृष्ण भगवान की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। राधा कृष्ण और शिव पार्वती की मनमोहक झांकियां दिखाई जाएगी तथा श्री कृष्ण भगवान के सुंदर भजनों का गुणगान किया जाएगा और प्रसाद वितरण दोनों दिन होगा।