रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने परेशानी का सबब, मुर्गियों से भरी पिकअप पलटी, बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा
जयपुर,राजस्थान
जयपुर: - चौमू राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सीकर रोड पर सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं. ये गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं तो वहीं हादसों को न्यौता दे रहे हैं. दरअसल, बारिश के समय इन गड्ढों में पानी भर जाता है. सड़क लबालब बारिश के पानी से भर जाती है. इसके चलते गड्ढे वाहन चालकों को नजर नहीं आते हैं. गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं
बीती रात को भी मुर्गियों से भरी एक पिकअप 14 नंबर पुलिया के पास पलट गई. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया तो वही मुर्गियां पानी में बह गईं. तकरीबन 100 से ज्यादा मुर्गियों की पानी में गिरने से मौत हो गई तो वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को साइड में करवाया. जानकारी के अनुसार, सीकर रोड पर भरे पानी को लेकर स्थानीय व्यापारी कलेक्टर से भी मुलाकात कर चुके हैं. जिला कलेक्टर को भी अपनी समस्या बता चुके हैं. बरसात के पानी में सीकर रोड़ से निकलना भी दूभर हो गया है. दरअसल, सड़क के दोनों तरफ बरसात का पानी भर जाता है. गहरे गड्ढों के चलते अक्सर हादसा होने का अंदेशा बना रहता है.
- संवाददाता नूर खान की रिपोर्ट