कुपोषण और कोरोना महामारी नामक वेबिनार का हुआ आयोजन
अलवर,राजस्थान
बहरोड - इनरव्हील क्लब बहरोड़, आईसीडीएस अलवर और क्राई राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में "कुपोषण और कोरोना महामारी" नामक वेबिनार आयोजित किया गया! जिसे फेसबुक लाइव के माध्यम से भी प्रदर्शित किया गया! जिसमें जया सिंह ने सभी वक्ताओं का परिचय दिया! डॉ अनुराग सिंह बाल चिकित्सा विभाग प्रमुख जोधपुर ने बच्चों में होने वाले कुपोषण के कारणों पर प्रकाश डाला! डॉक्टर शैली दत्ता स्टेट प्रोजेक्ट ऑफीसर टी आई एन आई ने आंतरिक विभाग समन्वय का महत्व बताया! प्रोफेसर पी आर सडानी प्रेसिडेंट आई एच एमआर विश्वविद्यालय जयपुर ने कोरोना महामारी के दौरान बढ़ने वाले कुपोषण के स्तर के ऊपर चर्चा की! डॉ जय सिंह प्रमुख विशेषज्ञ बाल रोग जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ ने सविस्तार विषय पर चर्चा कर श्रोता गणों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये!
वंदना व्यास सदस्य, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सभी प्रस्तावित उपायों और बदलावों को समझते हुए उन्हें लिखित रूप में प्रस्तुत करने को कहा एवं उपयुक्त तरीकों को संभवत अमल में लाए जाने की कोशिश करने का आश्वासन भी दिया! इनरव्हील क्लब बहरोड़ अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि कुपोषण एक भयंकर समस्या है जो कि कोरोना महामारी के दौरान और भी विकराल रूप धारण कर चुकी है इसीलिए रूपाक्षी माथुर एसबीपी टाटा ट्रस्ट एवं कृष्णा बंसल क्राई संस्था राजस्थान ने एक साथ एकीकृत प्रयास करते हुए वेबीनार आयोजन का निर्णय लिया ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाया जा सके और मिलकर हर संभव प्रयास द्वारा इससे लडा़ जा सके!
- संवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट