विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान सुमेरपुर तहसीलदार बोले कि विद्यालय में आकर पाया अच्छा अनुभव
तख़तगढ़ (पाली, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुमेरपुर बोले विद्यालय आकर अच्छा अनुभव पाया तखतगढ़ राष्ट्रीय पोषाहार योजना अंतर्गत श्रीमान शासन सचिव शिक्षा एवं भाषा विभाग आयुक्तालय जयपुर के निर्देश पर नेहरू रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर वन तखतगढ़ का औचक निरीक्षण करने गोपी किशन पालीवाल तहसीलदार सुमेरपुर गुरुवार को पहुंचे तहसीलदार ने विद्यालय प्रवेश होते ही जल व्यवस्था एवं कक्षा कक्षा में चल रहे शिक्षण कार्य का निरीक्षण किया तत्पश्चात खाद्यान्न वितरण एवं कोंबो पैक वितरण संबंधी दस्तावेजों का सघन निरीक्षण किया शेष पढ़े खाद्यान्न एवं एवं कोंबो पैकेट का अभिलेख से मिलान करते हुए साला प्रशासन की संस्था प्रधान मीठा लाल जोशी ने विद्यालय के भौतिक स्वरूप एवं इस्माइल 3 की जानकारी दी तहसीलदार ने अपने विजिटर्स बुक में विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए लिखा कि समस्त विद्यालय स्टाफ निष्ठा से कार्यरत पाया गया उन्होंने यह भी लिखा कि विद्यालय आकर अच्छा अनुभव किया पालीवाल ने खेल मैदान का भी अवलोकन किया एवं संस्था प्रधान को विभिन्न प्रकार के खेल मैदान बना कर खेल गतिविधि प्रारंभ करने के निर्देश दिए इसी प्रकार पालीवाल ने तखतगढ़ के अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया