कोटकासिम क्षेत्र में धूल भरी आंधी और बाद में हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/संजय बागड़ी) मंगलवार म अचानक से मौसम ने पलटा खाया और धूल भरी आंधी चलने लगी। कुछ देर धूल भरी आंधी चलने के बाद अचानक एक दम से धूल बंद हो गई और लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। आकाश में घने काले बादल छाए रहे। ईसके बाद एकाएक हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, इसके साथ ही आकाश में काले घने बादलों के बीच बिजली भी कड़कती देखी गई। ऐसा मौसम बनते ही टेंपो एवं पिकअप चालकों ने अपने-अपने लोडिंग वाहनों पर तिरपाल ढ़कना शुरू कर दिया। कई जगह वाहन चालकों को सामान लेकर गाड़ी रास्ते में खड़ीकर तिरपाल खरीदते हुए भी देखा गया। लेकिन कोटकासिम कस्बे में लोक डाउन के चलते बाजार बंद रहे। इस कारण यहां दुकानों पर तीरपाल नहीं मिल पाए। क्योंकि दुकाने पहले से बंद थी। जिन चालकों के पास पहले से तिरपाल थे उन्होंने अपने तिरापाल निकाले और गाड़ियों को ढकना प्रारंभ कर दिया। कुछ लोगों के पास लोडिंग गाड़ियों में सामान था वह भीगते हुए देखा गया। जो लोग लोडिंग गाड़ी में जा रहे थे वह भी भीगते जा रहे थे। सबसे ज्यादा मुसीबत दुपहिया वाहन चालको को हुई जो या तो ड्यूटी कर आ रहे थे अन्यथा किसी आवश्यक काम से एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे। दोपहिया चालकों को फटाफट घर पहुंचने की जल्दी में बाइकों को दौड़ते देखा गया।