भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने किया डीग गेट का निरीक्षण, जताई नाराजगी
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां नगर पालिका द्वारा दो दिन पूर्व जेसीबी की सहायता से ऐतिहासिक डीग गेट को धराशायी करने के बाद मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में मौके पर जाकर निरीक्षण किया और नगर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई|
डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा डीग गेट तोड़ने की जो कार्यवाही की गई है वह निंदनीय है सोची समझी साजिश के तहत कामा की प्राचीन व ऐतिहासिक इमारतों को निशाना बनाकर नेस्तनाबूद किया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुरा महत्व की अधिक जर्जर इमारतों का जीर्णोद्धार करा कर भी नया रूप दिया जा सकता था यदि गेट ज्यादा ही जर्जर था तो कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक बुलाकर उनकी राय लेने के बाद ही गेट तोड़ा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है| इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण चौधरी ,सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा सहित अन्य जागरूक कस्बा वासी मौजूद थे| वहीं दूसरी और नगर पालिका द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि डीग गेट को नए तरीके से निर्माण करने का 16 जनवरी की पालिका मंडल की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था डीग गेट पुराना व जर्जर होने के कारण हादसे की आशंका बनी हुई थी कई बार लोहे की गार्डर लगाकर इसे सही भी कराया गया था लेकिन क्षतिग्रस्त गेट से मलबा गिरने से लोगों को हादसे का भय बना रहता था वही गेट की ऊंचाई कम होने व संकरा हो जाने के कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी इस गेट का पुरातत्व विभाग से कोई लेना देना नहीं है गेट के अधिक जर्जर होने के कारण इसे तुडवा कर दोबारा से ब्रज संस्कृति के अनुरूप भव्य गेट का निर्माण कराया जाएगा|