पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम कामां एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

23 अप्रैल से धरना अनशन की चेतावनी

Apr 21, 2021 - 19:28
 0
पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम कामां एसडीएम को सौंपा  ज्ञापन
एसडीएम को ज्ञापन देती है महिलाएं

कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीना) कस्बा जुरहरा में एक हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने व पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ व अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार की महिलाओं ने कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा को मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के  ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 23 अप्रैल से उपखंड कार्यालय के सामने धरना व अनशन किया जाएगा|
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि जापान में कस्बा जिला का निवासी आजाद पुत्र जलेब खान ने बताया कि 25 दिसंबर को उसके भाई अस्सर की नामजद आरोपी इमरान पुत्र अकबर, इनुस पुत्र अकबर, इरफान पुत्र अकबर, मुनफैद समीम, मट्ठा उर्फ इस्लाम पुत्र इलाही अकबर पुत्र इलाही, हनीफ पुत्र अकबर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी| जिसका मामला भी झगड़ा थाने में दर्ज है मामले में नामजद  आरोपी हत्या के बाद से ही पीड़ित परिवार को धमकाकर डरा धमकाकर अनावश्यक दबाब बनाया जाता है प्रार्थी व उसके परिवार जनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है पुलिस उपाधीक्षक आरोपियो से पूरी तरह से सांठगांठ  उन्हे संरक्षण दे रहे हैं और जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं पुलिस उपाधीक्षक की शह पर ही आरोपी पीड़ित परिवार को गांव से पलायन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और जान से मारना चाहते हैं| ज्ञापन में आरोप है कि पुलिस उपाधीक्षक की शह पर ही 11 अप्रैल को रात्रि करीब नौ बजे आरोपी यूनुस ,इमरान ,इरफान उनके भांजे जावेद उर्फ भोला पुत्र अकबर मेव निवासी गॉव धौकलवास थाना कामां, इस्माइल पुत्र जकरी निवासी ग्वालदा थाना चोपानकी भिवाड़ी, आंसू मेव निवासी जैमत थाना पुन्हाना हरियाणा, रफीक निवासी जीराहेड़ा थाना जुरहरा ममरेज  निवासी सहसन थाना जुरहरा अपने घर पर हमला का ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसका मुकदमा भी जुरहरा थाने में दर्ज है फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि डीएसपी व जुरहरा थानेदार आरोपियो से मिलीभगत कर  उनको पूरा संरक्षण दे रहे हैं जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं कई बार आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला भी किया जा चुका है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं| गत 12 अप्रैल को पीड़ित परिवार द्वारा एक आरोपी जावेद उर्फ भोला निवासी धौकलवास को जुरहरा पुलिस के लिए पकड़वा भी दिया गया था और आरोपी ने पूरी वारदात करना भी स्वीकार कर लिया था लेकिन डीएसपी द्वारा दबाव देकर उक्त आरोपी को थाने से छुड़वा दिया गया था ज्ञापन में पीड़ित परिवार की महिलाओं व पुरुषों ने मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि यदि पुलिस द्वारा दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय नहीं दिलाया गया तो  23 अप्रैल से कामां उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना व अनशन शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी|

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................