बयाना अधिवक्ता संघ ने मनाया होली मिलन समारोह
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के स्थानीय बार ऐसोसिऐशन की ओर से कचहरी परिसर के बार सभागार में शुक्रबार को होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमशंकर सिघल ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता मौजूद रही। इस अवसर पर अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐ दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन अजीतसिहं गुर्जर ने किया। इस दौरान बार अध्यक्ष उमेशशर्मा, उपाध्यक्ष पप्पू धाकड, सचिव चन्द्रशेखर एवं पुस्तकालय अध्यक्ष राकेश सैन एडवोकेट आदि मौजूद रहे। वहीं कस्बे के एक मैरिज होम में भी शुक्रबार को पूर्व सैनिक संघ की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन संघ के अध्यक्ष बलराम कांमर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बडी संख्या में शामिल हुऐ पूर्व सैनिको ने एक दूसरे के माथे पर चन्दन तिलक लगाकर फूलो की होली खेली व होली के रसिया और गीतो के साथ ही फौजी गीत भी सुनाऐ। जिन्हे सुनकर सभी पूर्व सैनिको अपने पुराने दिनो का स्मरण हो आया। और होली की मस्ती में झूम उठें। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ के सदस्य सूबेदार मैजर प्रेमसिहं सिनसिनवार व पुरूषोत्तम कंसाना, तेजसिहं,छिददाराम सोंलकी, रामखिलाडी, अजयसिहं,देवीसिहं पटवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिको ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाऐ देते हुऐ आपस में हुई गलती को भुलाने और प्रेम प्यार बढाने का संकल्प लिया।