नौगावां क्षेत्र में बिजली विभाग ने की बकायादारों पर कार्यवाही, कनेक्शन काट उतारे ट्रांसफार्मर
नौगावां (रामगढ,अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) नौगांवा क्षेत्र में जयपुर विद्युत वितरण निगम सब डिवीजन रामगढ़ के द्वारा बिजली का बकाया भुगतान नहीं किए जाने वालों पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम रामगढ़ के द्वारा राजस्व वसूली अभियान के तहत अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) जेपीडी रामगढ़ के एल बड़ौदिया के निर्देशन में नौगांवा क्षेत्र के गांव झंडा खेड़ी, मूनपुर कर्मला, रसगन, बकायनका, ओड़ेला चीड़वा में बकाया विद्युत वसूली कार्यवाही की गई । कनिष्ठ अभियंता नौगांवा हेमंत कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 4 सिंगल फेज, 8 थ्री फेज के ट्रांसफार्मर सहित कुल 12 ट्रांसफार्मर उतारे गए। 45 बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया ।इन बकायादारों पर विद्युत निगम का लगभग ₹21लाख बकाया था । आगे भी यह अभियान इसी प्रकार से जारी रहेगा।
कार्यवाही के दौरान रामगढ़ सहायक अभियंता भूपेंद्र पूनिया, कनिष्ठ अभियंता राजकुमार योगी, नौगांवा अभियंता हेमंत कुमार सहित अन्य तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यवाही में नौगांवा थाना पुलिस का भी सहयोग लिया गया।