प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारी ने दी आत्मदाह की धमकी, गिरफ्तार
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष वर्मा) कुम्हेर उपखण्ड के गांव कूम्हा पैंघोर में एक अतिक्रमणकारी ने अतिक्रमण हटाने गए दस्ते को रुकवाने के लिए उपखण्ड कार्यालय पर हाई प्रोफाइल ड्रामा किया। ड्रामे को देखकर उपखण्डाधिकारी ने पुलिस को सूचना दी जिस पर थाना पुलिस ने उपखण्ड कार्यालय पहुचकर ड्रामेबाज युवक को गिरफ्तार कर लिया। कूम्हा गाँव मे करीब 2 एयर सिवायचक जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गए प्रशासनिक अधिकारियों एवं जेसीबी को लक्ष्मन पुत्र शिवचरन जाट ने उत्पात मचाकर अतिक्रमण हटाने से रोकने का प्रयास किया उसके बाद अतिक्रमी युवक ने अतिक्रमण को हटाने से रुकबाने के लिए उपखण्डाधिकारी पर दवाब बनाने के लिए उपखंड कार्यालय पर ही अपने आप को आग लगाकर आत्मदाह की धमकी देने लगा जिस पर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया। कार्यवाहक तहसीलदार धीरेंद्र कदम ने बताया कि कूम्हा पैंघोर में लक्षमण पुत्र शिवचरन ने सिवायचक की करीब 2 एयर सरकारी जमीन पर रास्ते में दीवार बना रखी थी जिस पर मय जाब्ते के पहुकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई उस दौरान भी अतिक्रमणकारी युवक ने जेसीबी को रुकवाने का काफी प्रयास किया एवं उत्पात मचाया। उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा ने बताया कि प्रसाशन ने कूम्हा पैंघोर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है जिस व्यक्ति का अतिक्रमण हटाया गया है वह उपखंड कार्यालय में आकर अतिक्रमण को हटाने से रुकवाने के लिए आत्मदाह की धमकी देने लगा तथा तरह-तरह के नाटक कर उत्पात मचाने लगा जिस पर थाना पुलिस को सूचित किया गया। थाना अधिकारी कुम्हेर हवा सिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी की सूचना पर उपखंड कार्यालय कुम्हेर से उत्पात मचा रहे युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया है।