थानागाजी क्षेत्र में 1 करोड़ 40 लाख की डामर सड़कें हुई मंजूर , विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के प्रयास से मिली वित्तीय स्वीकृति

Jun 2, 2021 - 01:04
 0
थानागाजी क्षेत्र में 1 करोड़ 40 लाख की डामर सड़कें हुई मंजूर , विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के प्रयास से मिली वित्तीय स्वीकृति

थानागाजी /अलवर / महेश मीना 

थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र थानागाजी में 1 करोड़ 40 लाख की लागत की चार डामर सड़कों की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी मिली है । थानागाज़ी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा की क्षेत्र के कुछ गाँवों में आज तक प्रमुख मार्ग भी कच्चे ही बने हुए है , जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आमजन की आवागमन वाली समस्या के समाधान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुदृढ़ करने के लिए 1 करोड़ 40 लाख की 4 डामर नवीन सड़कों की राशि मंजूर करवाई है ।

 
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की थानागाज़ी के लाल सिंह का बास से गोवड़ी तक डामर सड़क के लिए 40 लाख 34 हजार रुपये , गुढ़ा चुरानी से लाल सिंह का बास तक डामर सड़क के लिए 40 लाख 34 हजार रुपये , झाँकडी स्कूल के सामने से गलगट्टा की ढाणी तक डामर सड़क के लिए 40 लाख 32 हजार रुपये एवं गोविन्दपुरा से गोपालपुरा तक डामर सड़क के लिए 19 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है । इस सड़को के निर्माण से गोवड़ी , गढ़बसई , आमाला भोपाला , अंगारी , झाँकडी , गुढ़ा चुरानी , मैजोड , गोविन्दपुरा , गोपालपुरा आदि गाँवों के हजारों लोगों को यातायात की सुविधा का लाभ मिल सकेगा । इसके निर्माण से कृषि कार्यों में भी किसान वर्ग को सीधा सीधा लाभ मिल सकेगा । इनका निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्दी ही प्रारम्भ कर दिया जाएगा ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................