श्री विवेकानंद टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित
रामगढ़ अलवर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अलवर एवं स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिकानी अलवर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 मई 2023 को श्री विवेकानंद टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में अलवर शहर के सभी जाने-माने स्कूलों के साथ-साथ जिला के सभी सरकारी स्कूलों सहित लगभग 50 स्कूलों से 855 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 1बजे तक तीन स्तरों पर रखी गई जिसमें प्राथमिक स्तर कक्षा 3 से 5 तक, उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक एवं माध्यमिक स्तर कक्षा 9 से 10 तक में दोनों हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के स्कूली बच्चों द्वारा भाग लिया गया। विवेकानंद टैलेंट हंट प्रतियोगिता में प्रत्येक स्तर के तीनों प्रथम विजेता को एक एक साइकिल, द्वितीय विजेता को एक एक इलेक्ट्रिक कैटल एवं तृतीय विजेता को एक एक स्टडी टेबल के साथ साथ स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिकानी के इस वर्ष कक्षा 3 से 10 तक अपनी प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हरेक विद्यार्थी को एक एक वाटर बोटल पुरस्कार स्वरूप दी गई ।
समारोह में मुख्य अतिथि मंच प्रदेश उपाध्यक्ष ईश भारद्वाज एवं अन्य अतिथि द्वारा बंपर लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमें प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी को एक साइकिल, दूसरे स्थान पर रहे 30 प्रतिभागियों को 30 दीवार घड़ी एवं तीसरे स्थान पर रहे 70प्रतिभागियों को 70 टीशर्ट पुरस्कार में दी गई । समारोह में मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश भारद्वाज ने सभी विजेता बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की आप सभी बच्चे हमारे भारत देश का भविष्य हो आप सभी लोगों में से ही आने वाले समय में डॉक्टर्स ,इंजीनियर , प्रशासनिक अधिकारी एवं कुछ लोग सेना के अधिकारी बनोगे आप सभी बच्चों को ही को आगे बढ़कर देश की उन्नति में सहायक बनना है मेरी आप सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं शुभ आशीर्वाद। अंत में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेयरमैन सुरेश यादव ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहां कि स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिकानी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आगे आने वाले समय में भी आयोजित करता रहेगा।