शिक्षित ,सशक्त,जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की रीढ- जोशी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में भाग संख्या 188से 209तथा116 से 117 के बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति के साथ प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित, सशक्त, जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की रीढ होती है। समारोह के मुख्य वक्ता प्रेम शंकर जोशी व्याख्याता (राजनीति विज्ञान )ने मतदाता दिवस कब से, क्यों ,और किस उद्देश्य के लिए बनाया जाता है ,इस पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निष्पक्ष, जागरूक ,मतदाता देश का गौरव है। हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य की याद दिलाने के लिए एवं नए मतदाताओं में जोश, जुनून, एवं देश के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में 25 जनवरी 2011 से शुरू किया गया जो हमें, भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस की भी याद दिलाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा पालीवाल ने किया, कार्यक्रम में पारी प्रभारी नाहर सिंह व्याख्याता कुसुम चौधरी विकास जोशी महावीर प्रसाद जीनगर कौशल्या राव सहित अभिभावकों की स्वीकृति के साथ स्वेच्छा से आए नव मतदाता भी उपस्थित थे। जिनका समारोह में माला पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी को कोरोना से बचाव की सरकारी गाइडलाइन का प्रचार-प्रसार करने एवं स्वयं द्वारा पालना करने के लिए प्रेरित किया गया