परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की टीम ने भीलवाड़ा ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम मंगलवार कोभीलवाड़ा पहुंची। जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार यातायात एडीजी वी.के. सिंह एवं परिवहन एवं सुरक्षा आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देश पर भीलवाड़ा आई टीम ने सर्वाधिक सड़क हादसों वाले अलग अलग क्षेत्रों का जायजा लिया,इस दौरान सबसे पहले पुर थाने के समीप पुलिया के ब्लेक स्पॉट का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम भदाली खेड़ा के लिए रवाना हुई। भदालीखेड़ा के बाद टीम द्वारा लाम्बिया व गुलाबपुरा क्षेत्र के ब्लेक स्पॉटों का निरीक्षण किया जाएगा। इस टीम में दो पुलिस उपाधीक्षक उज्ज्वल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, पीडब्लयूडी के अधीक्षण अभियंता महेश शर्मा, सलाहकार अश्विनी बग्गा, आइरेड के स्टेट हेड आयुष गुप्ता, भीलवाड़ा डीटीओ वीरेन्द्र सिंह राठौड़, शाहपुरा डीटीओ जाकिर हुसैन, एनएचआईए के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल आदि शामिल थे। टीम की ओर से लैक स्पॉटों की फोटोग्राफी सहित अन्य तरीके से निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद एनएचआईए की ओर से इन लैक स्पॉटों को दूर करने का कार्य किया जाएगा। टीम इसके अलावा पुलिस स्टेशन, ट्रोमा सेंटर, हॉस्पिटल और परिवहन कार्यालय का भी निरीक्षण कर चुकी है। डीटीओ राठौड़ ने बताया कि टीम ने जिला कलक्टर आशीष मोदी से भी सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान आईरेड के स्टेट हेड आयुष गुप्ता ने कलक्टर को आईरेड सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी दी।