राजपूतों की कुलदेवी जमुवाय माता मंदिर धाम के लिए अष्टम पैदल पदयात्रा हुई रवाना
रैणी (अलवर,राजस्थान) रैणी कस्बे से शनिवार को जमुवाय माता सेवा समिति पाली रैणी के सानिध्य में कछुवाय वंश राजपूतों की कुलदेवी जमुवाय माता मंदिर धाम के लिए अष्टम पैदल पदयात्रा रवाना हुई सबसे पहले पदयात्रा का शुभांरभ सुबह 8:15 बजे जोड़ा वाला हनुमान मंदिर पर विधी विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उसके पश्चात पदयात्रा रैणी सीताराम मंदिर सुबह 9 बजे पहुंची वहाँ पर राजपूत समाज के सभी गणमान्य लोग व भक्तों का स्वागत सत्कार किया गया राधा रानी मैरिज होम पर सभी लोगो के लिए रोहतांश सिंह पाली,भगवान सिंह रैणी ,ओम सिंह पाली,पप्पू सिंह पाली अादी लोगो के नेतृत्व व देखरेख में नाशता व भोजन की व्यवस्था हरिसिंह डगडगा के द्वारा की गई रैणी सीताराम मंदिर पर बाहर से अाये राजपूत समाज के अलवर जयपुर ईकाई अध्यक्ष सूरजभान सिंह गाँड महाराणा प्रताप सेवा समिति,जितेंद्र सिंह पड़वा बिजेंद्र सिंह बबेली,महावीर सिंह भीटोली अादी गणमान्य लोगो का सांफा व माला पहनाकर स्वागत किया पदयात्रा के दौरान लोगों ने भक्तों पर फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया यात्रा को डीजे बाजे के साथ रवाना किया जगह जगह रास्ते में ठंडाई, जूस ,कोल्ड ड्रिंक अादी का स्वागत दिया गया पदयात्रा के दौरान सैकड़ो भक्त व कार्यकर्ता शामिल रहें।