सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेंट किए इलेक्ट्रिक उपकरण
तखतगढ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) यदि मन में कुछ कर गुजरने के इरादे हो तो सात समंदर पार रहकर भी अपनी मातृभूमि के प्रति मोह कभी नही छुटता है। दरअसल आपको बता दे कि तखतगढ नगरी पाली जिले में भामाशाह, दानवीरो की भुमि कही जाती रही है।
नगर के व्यवसायी अधिकतम अपने व्यवसाय के सिलसिले में प्रवास पर ही रहते हैं, पर जब भी तीज त्यौहार पर अपनी जन्म भूमि पर पैर रखते हैं तो मन में मातृभूमि के प्रति अपने मोह को नही भुलते है, जहाँ पर अपना बचपन बिताया उसके लिए सेवा के भाव स्वत ही पैदा हो जाते हैं।
ऐसा ही गुरुवार प्रात : रामदेव जी गली तखतगढ निवासी भामाशाह जगदीश भाई रावल हाल ( दमन द्वीव ) इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यवसायी के मित्र मंडली एवं नगर में जागरुक मंच के नाम से एक संगठन की प्रेरणा से प्रेरित होकर जगदीश भाई रावल ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हास्पीटल में आने वाले आगन्तुको के मनोरंजन के लिए एक 32 इंच एलईडी टीवी एवं चार छत फैन तथा एक दिवार पंखा भेंट किये
आपको बता दे कि जगदीश भाई रावल द्वारा बलाना रोड़ पर मुक पशुओं की सेवार्थ अपने स्वयं के खर्चे से गौशाला का सफ़ल संचालन पिछले काफी वर्षों से करते आ रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ रामधन बैरवा द्वारा भामाशाह जगदीश भाई रावल का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया साथ ही सभी प्रेरक साथियों को भी पुष्पहार पहनाकर बहुमान किया गया।
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डाॅ रामधन बैरवा, डाॅ चित्रा राठौड़, डाॅ राहुल सिह, देवाराम चौधरी, जयंती जैनम, राजू रावल, प्रकाश सोलंकी, कमलेश रावल,भंवर मीना, शान्तिलाल रावल, रामचंद्र जीनगर, सुरेश सुथार , हास्पीटल स्टाफ सहित नगर के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।