गांवों से विद्युत ट्रासफार्मर चोरी, मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र के गांवो में विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइने चोरी होने की घटनाऐ होने लगी है। जिससे गांवो में बिघुत आपूर्ति व्यवस्था लडखडाने लगी है। वहीं बिघुत निगम के लाखो की चपट और पुलिस का सिरदर्द बढ गया है। विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियन्ता फतेहसिहं की ओर से पुलिस कोतवाली बयाना मे दर्ज कराई गई। रिपोर्ट मे बताया है कि अज्ञात चोर बयाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला खुशफेहम में लगे बिघुत निगम के 10 केबीए के ट्रंासफार्मर व गांव खोहरा में राजू के घर के पास लगे 16 केबीए के ट्रांसफार्मर तथा गांव खेडलीगडासिया में निर्माणाधीन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास लगे 5 केबीए के बिघुत ट्रांसफार्मर को चोरी कर ले गऐ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।