घोडी नृत्य देखने आए बालक की डीजे के टैम्पो के नीचे दबने से मौत, गाँव में छाया शोक
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के गांव शेरगढ में महाशिवरात्रि के पर्व पर गांव वासियो की ओर से आयोजित घोडी व उट नृत्य दंगल में उस समय रंग में भंग पड गया जब इसी दौरान यह नृत्य देखने आऐ एक बालक की डीजे लगे टैम्पो की चपेट में आने से मौत हो गई। अचानक हुऐ हादसे से समारोह में भगदढ मच गई। इस बालक को तुरत फुरत में बयाना के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक हेमन्त उर्फ गोलू (13) पुत्र भगवानसिहं बताया है। जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया गया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर छा गई है। और गुरूवार को गांव के किसी भी घर में चूल्हे तक नही जल सके ना ही वहां के ग्रामीण महाशिवरात्रि पर्व मना सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में यह आयोजन पहली बार सामूहिक सहयोग से आयेाजित किया गया था। जिसमें हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश व नागौर आदि स्थानो से प्रशिक्षित उंट व घोडी आदि पशु बलवाये गये थे। जो डीजे की धुनो पर नृत्य करने के साथ ही तरह तरह की कला का प्रदर्शन करते है। किन्तु यह हादसा होने से यह कार्यक्रम स्थिगित करना पडा।