विद्युत विभाग की लापरवाही टूटे विधुत तार में होता रहा करंट प्रवाहित
भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे के पुराने बस स्टेण्ड चौराहे पर ऑवरलोडिंग डम्फर के टकराने से विधुत टूटकर सडक पर पडा रहा जिसमे कई घंटे करंट प्रवाहित रहा है। सूचना के बाद भी विधुत विभाग को कोई कर्मी मोके पर नही पहुचा गनीमत यह रही की उस समय वहॉ कोई मोजूद नही था जिससे बडा हादसा टल गया है। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार समय सिह हलवाई की दुकान के समीप विधुत गढढा हुआ है।जिसमे से एक सर्विस लाइन सडक उस पार गुजर रही थी । गुजर रहे ऑवरलोडिग डम्पर से टक्टराने के बाद टूट कर सड़क पर जा गिरी। जिसमें केई घटो तक कंरट प्रवाह होता रहा सूचना के बाद विधुत विभाग को कोई कर्मी मोके पर नही पहुचा। तेजहवा चलने के बाद विधुत स्वत: बद होने के बाद लोगो तार को खीच कर एक तरफ पटक दिया हेै इस संबंध में कनिष्ट अभियंता से सम्पर्क सांधा गया तो उन्होने फोन रिसीव नही किया है।
- उदयसिंह