बड़ा गांव में लक्ष्मी ब्यूटीपार्लर में महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र किए वितरण
महिलायें स्वरोजगार के द्वारा होंगी आत्मनिर्भर.... सैनी
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के बड़ागाँव कस्बे में गाँव में लक्ष्मी ब्यूटीपार्लर में महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू सैनी ने की। मुख्यअतिथि पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी, बड़ौदा क्षेत्रीय राजस्थान ग्रामीण बैंक बड़ा गाँव के मैनेजर संदीप पारीक, डा. ओपी सैनी व दलीप सिंह शेखावत थे। इस अवसर पर श्री पारीक ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रशिक्षित महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बने। इस पार्लर में छः माह के ब्यूटीशियन के कोर्स करवाये जाते हैं। सुनीता सैनी, प्रियंका सैनी, संजू चौधरी, माया सैनी, संपत देवी, पूजा शर्मा, सिमरन शेखावत, मोनू सैनी को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाणपत्र दिये गये। मंजू सैनी ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।