प्रतिभाओं को रजत पदक देकर करेंगे सम्मानित
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) "एक कदम शिक्षा प्रोत्साहन की ओर तथा विद्या परम् बलम राष्ट्रीय अभियान" को सारर्थक बनाने के लिए मैढ़ क्षत्रिय सोनी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। डॉ प्रकाश सोनी ने बताया कि किसी भी स्थान के वे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2020-21में शिक्षा के क्षेत्र में एमबीबीएस, सीए, सीएस, इंजीनियरिंग, आरएसएस, आईपीएस आदि व्यवसायिक डिग्री हासिल की उनका रतनगढ़ निवासी व मुंबई प्रवासी सीए चिरंजीलाल सोनी अपनी माता पन्नादेवी पत्नी शुभकरण सोनी की स्मृति में रजत पदक देकर सम्मान करेंगे।इसके लिए रामावतार सोनी बुगाला को शिक्षा एम्बेसडर बनाया गया है।झुंझुनूं जिले की प्रतिभाएं अपने प्रमाण पत्र व डिग्री की फोटोकॉपी सांवरमल डांवर व गुढ़ागौड़जी अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के पास 15 सितंबर तक भेज सकते हैं अथवा chiranjeevssoni @gmail.com पर मेल कर सकते हैं।