हजारो देश भक्तो के बलिदान के बाद मिली है हमे आजादी
डीग (भरतपुर,राजस्थान) गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला में पुराना बस स्टैंड स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें भरतपुर से स्टेशन कमांडर कर्नल अनूप कुलकर्णी ने सेना की ओर से शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्प चक अर्पित किए ।इसके बाद एसडीएम हेमंत कुमार, कर्नल हरी सिंह, कर्नल केबीएस ठैनुआ ,कर्नल तेजाराम ,नगर पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसा लिया, अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा ,कैप्टन अशोक शर्मा ,कैप्टन कालूराम, सूबेदार मेजर रमेश चंद शर्मा ने अमर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सोनिया, चेतना सौम्या खंडेलवाल और मुस्कान ने देश भक्ति से परिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी। एसडीएम हेमंत कुमार और कर्नल हरी सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमें यह स्वतंत्रता हजारों अमर शहीदों के बलिदान के बाद मिली है ।लाखों सेना के जवान बर्फीली चोटियों पर अपनी जान हथेली पर रखकर देश की रक्षा में जुटे हुए हैं। हमारा दायित्व बनता है कि देश की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले शहीदों को परिवारों को हम समाज में उचित सम्मान और सर्वोच्च स्थान दें तथा उनकी मदद करें। इस मौके पर पूर्व सैनिक संघ डीग के उपाध्यक्ष जगदीश फौजी ,ग्राम पंचायत गुहाना के सरपंच पृर्व सैनिक रामवीर सिंह ,मान सिंह यादव, मदनलाल चंद्रभान वर्मा आदि लोग मौजूद थे।