जल संसाधन विभाग की जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, लोगों ने की उपखण्ड अधिकारी से शिकायत
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां कस्बे के दिल्ली दरवाजा मौहल्ला निवासी ने उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा को एक पत्र लिखकर केपी ड्रैन की सरकारी जमीन की पैमाइश ना कराते हुए जमीन पर अतिक्रमण कराने की शिकायत की है।
कस्बां के दिल्ली दरवाजा निवासी ओमप्रकाश पुत्र तुलसीराम व किरोड़ी पुत्र हरचंद सैनी ने शिकायत पत्र में कहा है कि केपी ड्रैन की चैन संख्या 780 के पास जल संसाधन विभाग व हमारा रकवा है। जिसपर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभाग की जमीन पर भूमाफिया के द्वारा अवैध कब्जा कराकर दुकान का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसकी शिकायत आमजन के द्वारा किए जाने पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता द्वारा जमीन की पैमाइश व सीमाज्ञान कराने के लिए कामां तहसीलदार को पत्र लिखा गया। लेकिन अभीतक जमीन की पैमाइश व सीमाज्ञान नही किया गया है। जबकि भूमाफिया के द्वारा सरकारी जमीन पर दिनरातो अतिक्रमण दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।