तहनौली मे प्रस्तावित भवन निर्माण की जगह से प्रशासन की मदद से हटाया अतिक्रमण
अलवर जिले की किशनगढ़ बास पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तहनोली में प्रस्तावित ग्राम पंचायत भवन की जगह से अतिक्रमण हटाया। सरपँच संजीव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत तहनोली मुख्यालय बने दो योजना हो चुकी है लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत के भवन के नाम पर कुछ भी नही बन पाया है। जिस जगह पर भवन बनना है, उस जगह का ग्राम पंचायत के नाम पट्टा भी जारी हो चुका है, लेकिन उस जगह पर गांव वालों ने कुड़िया व ईंधन आदि डाल कर अतिक्रमण किया हुआ है। जिस पर पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार जगह को खाली करने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। जिस पर विकास अधिकारी नँदलाल शर्मा को अवगत कराया गया।विकास अधिकारी द्वारा पत्र व्यवहार करके उपखण्ड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी को अवगत कराया गया। जिसपर एसडीएम ने तहसीलदार व थानाधिकारी को निर्देशित करते हुए ग्राम पंचायत तहनोली में भवन बनने वाली जगह को खाली करवाने हेतू शांति व्यवस्था व सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा था। जिसपर सरपँच संजीव कुमार के नेतृत्व जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया। इस मौके पर पटवारी फरीदा गोरी पठान, ग्राम विकास अधिकारी हेमेंद्र सूंठवाल, किशनगढ़ बास थाने से हेड कॉन्स्टेबल सतीश मीणा, कॉन्स्टेबल सतीश धनखड़, महिला कांस्टेबल पूनम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर पंच चिम्मन लाल, नीरज कुमार, समय सिंह, डॉ जनकराज, सुनील कान्त गोल्डी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।