एक पोस्टमैन के भरोसे पूरा कस्बा, समय पर भाइयों तक कैसे पहुंचेंगी राखियां
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे की सत्तर हजार की आबादी व 35 वार्डों का भार मात्र एक पोस्टमैन पर होने से इस बार दूरदराज से बहनों द्वारा अपने भाइयों के लिए भेजी राखियां पोस्ट आफिस में ही डिलीवर होने का इंतजार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार इतने बड़े कस्बे में मात्र तीन पोस्टमैन की नियुक्ति की हुई है, जिनमें से विभाग द्वारा दो जनों को बाहर भेज दिया गया। अब मात्र एक पोस्टमैन ही कस्बे में डाक वितरण का कार्य संभाले हुए हैं। उक्त पोस्टमैन को डाक टेलीग्राम व स्पीड पोस्ट सहित अन्य सेवाओं में लगाया हुआ है, जिससे कस्बे के झूलेलाल मंदिर के पास एक मात्र पोस्ट आफिस में डाकों के ढेर लग गए हैं, यहां रोजाना अनेक लोग अपनी डाक के बारे में पूछने आने लगे हैं। इस संबंध में स्थानीय पोस्ट आफिस के पोस्ट मास्टर रतन लाल मीणा से डाक वितरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डाक वितरण का कार्य करवाया जा रहा है। फिलहाल स्टाफ की कमी की वजह से कार्य में बाधा आ रही है। इस संबंध में प्रवर अधीक्षक व सहायक प्रवर अधीक्षक को अवगत भी करा चुके हैं। अधिकारियों ने एक दो दिन में और पोस्टमैन भेजने का आश्वासन दिया है जिनके आते ही डाक वितरण व्यवस्था में सुधार करवा दिया जाएगा। उधर, सहायक प्रवर अधीक्षक भगवान दास गोरानी से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने भी स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए तुरंत अन्य पोस्टमैन भेजने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय होगा कि यहां से दो पोस्टमैन जतिन मीणा को मातोर में व मनोज सैनी को प्रमोशन देते हुए छोटे गांवों में पोस्ट आफिस की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया। ज्ञात हुआ है कि मनोज सैनी किसी भ्रष्टाचार के मामले में ट्रेप भी हो चुका है।