भारत को अखण्ड बनाने का लिया संकल्प
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा अखण्ड भारत दिवस संकल्प दिवस कार्यक्रम मंगलवार शाम 6 बजे बलराम व्यायामशाला कावा खेड़ा में मनाया गया। कार्यकम की शुरुवात दीपक से अखण्ड भारत दिवस का नक्शा बना कर दीप जलाकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री विनीत द्विवेदी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली,नगर महामंत्री कमल राजपुरोहित बलराम व्यायाम शाला प्रमुख बालमुकुंद खटीक, राष्ट्रीय मजदूर परिषद जिला अध्यक्ष पूरण तेली, राष्ट्रीय किसान परिषद जिला अध्यक्ष बालू शर्मा ने पूजन किया। कार्यकम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री चंद्र सिंह जैन ने बताया कि पंद्रह अगस्त का दिन कहता आज़ादी अभी अधूरी है। दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुन: अखंड बनाएँगे। गिलगित से गारो पर्वत तक आज़ादी पर्व मनाएँगे। भारत माता से कटे अंग अफगानिस्तान, ब्रहमदेश, नेपाल, तिब्बत, भूटान, श्रीलंका, पाक, बांग्लादेश, पीओके को भारत मे पुनः मिलाकर अखण्ड भारत संकल्प पूरा करेंगे। लाहौर, कराची तक भगवा ध्वज लहरायेंगे। कार्यकम में राष्ट्रीय बजरंगदल के हीरालाल कटवाल, योगेश, बाबेल, शंकर लाल मेघवंशी, संपत बलाई, देवेंद्र वैष्णव, मुरली सिंह, देवराज आदि उपस्थित थे।