भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा द्वारा किया गया गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) शाखा संस्कार प्रमुख किरण सेठी ने बताया कि आज सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में आजाद शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा संरक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम गान से की गई, भारत विकास परिषद का परिचय शाखा सह सचिव अर्पित नन्दावत द्वारा दिया गया। मुख्य कार्यक्रम में विद्यालय के सुदृढ़ रीढ़ के रूप में जाने जाने वाले अध्यापकों का, जो पिछले कई वर्षों से अपने क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट परिणाम दे रहे हैं चाहे वह विद्या का क्षेत्र हो चाहे ब्लॉक स्तर पर पुस्तक वितरण का चाहे खेल का प्रभार हो,इस तरह से 20 गुरुजनों का तिलक लगाकर ओपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। और सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाने वाली छात्राओं का अभिनंदन किया गया।
12वीं संकाय में कला वाणिज्य और विज्ञान तीनों विषयों में इनका छात्राओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है और दसवीं की बालिकाए है उन्होंने भी अपना शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं एक एक गमला प्रदान किया गया आज के इस कार्यक्रम में शाखा रक्तदान प्रभारी राकेश बुबना, पल्लवी दिलीप ढांचा एवं शिल्पा मुछाल उपस्थित थे विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा लड्ढा ने अपने यहां यह कार्यक्रम किए जाने पर बहुत ही हर्ष की अभिव्यक्ति दी और बताया कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहें ताकि हमें एक नई ऊर्जा मिल सके। अंत मे खेलकूद सह प्रभारी दिलीप ढांचा ने विद्यालय का आभार व्यक्त किया एवं राष्ट्र गान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ